दिल्ली: आतिशी को मिला शिक्षा तो सौरभ भारद्वाज संभालेंगे हेल्थ विभाग

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी मार्लेना को केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। दोनों नेताओं ने गुरुवार को यानी आज करीब शाम 4 बजे राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली। दोनों को राज्यपाल एलजी वीके सक्सेना ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे।

शपथ लेने के साथ ही दोनों को विभाग बांट दिए गए, आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग दिए गए। जबकि सौरभ को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग दिए गए। 

रोड्स विद्वान आतिशी, कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं और सिसोदिया की टीम की प्रमुख सदस्य रही हैं। उन्होंने पूर्वी दिल्ली सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा, जिसमें वह भाजपा के गौतम गंभीर से हार गईं।

सौरभ भारद्वाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है। वह केजरीवाल सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी थे।

आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली में कैबिनेट मंत्रियों के दो पद खाली हो गए थे। इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज को कैबिनेट मंत्री बनाने की सिफारिश की थी। 

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal Tweet) ने ट्वीट करके कहा था कि मनीष सिसोदिया के घर से रेड में कुछ नहीं मिला। CBI, ED ने उन पर कई धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर लिया। बीजेपी को लेकर उन्होंने कहा की आप की पार्टी के विधायक के यहां इतने कैश मिले, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई? आप अब कभी भी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात मत ही करना। आपके मुंह से ठीक नहीं लगता है।

calender
09 March 2023, 04:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो