Delhi: आप के प्रदर्शन के बीच सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम से मिलने को तैयार हुए एलजी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एलजी वीके सक्सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। केजरीवाल ने कहा कि सरकार के काम में एलजी द्वारा हस्तक्षेप किए जाने के विरोध में मार्च किया जा रहा है। इस बीच एलजी वीके सक्सेना दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिलने के लिए तैयार हो गए है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एलजी वीके सक्सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। केजरीवाल ने कहा कि सरकार के काम में एलजी द्वारा हस्तक्षेप किए जाने के विरोध में मार्च किया जा रहा है। इस बीच एलजी वीके सक्सेना दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिलने के लिए तैयार हो गए है।

सोमवार को दिल्ली विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र की शुरूआत हंगामे के साथ हुई। सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष की ओर से कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने अनुमति दी। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उपराज्यपाल द्वारा सरकार के काम में दखल देने के विरोध में जमकर नारेबाजी की। एक घंटे के भीतर दो बार विधासभा भंग हुई। इसके बाद कल तक के लिए विधानसभा स्थगित कर दी गई।

आम आदमी पार्टी के विरोध मार्च के बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने डीसीपी के माध्यम से प्रदर्शन कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप विधायकों को एक संदेश भिजवाया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वह सीएम और डिप्टी सीएम से मिलने को तैयार हैं।

विधानसभा स्थगित होने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक सदन के बाहर इकट्ठा हुए। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आप विधायकों ने एलजी निवास के लिए मार्च निकाला। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने एलजी के विरोध में लिखे नारों ली हुई है। आम आदमी पार्टी ने एलजी पर आरोप लगाया कि उन्होंने शिक्षकों की ट्रेनिंग की फाइल रोक रखी है।

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री चाहते हैं कि दिल्ली के शिक्षक ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जाएं, तो एलजी को रोकने की पावर नहीं है। उन्होंने कहा कि एलजी को सुप्रीम कोर्ट और संविधान को मानना चाहिए। वहीं एलजी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि एलजी ने शिक्षकों के फिनलैंड में जाकर ट्रेनिंग करने की फाइल नहीं रोकी है। जानबूझकर इस तरह की गलत बातें फैलाई जा रही है।

calender
16 January 2023, 03:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो