Delhi: नरेला की प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई। आग लगने के कारण इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई। आग लगने के कारण इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए है।
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह सात बजकर 56 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और तत्काल रूप से दमकल की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पर काबू करने के प्रयास जारी हैं तथा अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन इस बीच राहत की खबर ये है कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटे हुए है।