Delhi: नरेला की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
दिल्ली के नरेला में मंगलवार की सुबह एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयावह थी कि इसमें कई लोग झुलस गए हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए है।
दिल्ली के नरेला में मंगलवार की सुबह एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयावह थी कि इसमें कई लोग झुलस गए हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद है।दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए है।
जानकारी के मुताबिक आग फैक्ट्री के पहली और दूसरी मंजिल पर लगी है। आग की लपटे काफी दूर से ही नजर आ रही थी। साथ ही आग लगने से मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं कुछ लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की जानकारी भी सामने आ रही है। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने की कड़ी मशक्कत कर रही है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन दमकलकर्मी जिंदगियों को बचाने का पूरा प्रयास कर रहे है। वहां मौजूद पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आसपास एकत्र लोगों को घटनास्थल से दूर जाने के लिए कहा। इसके साथ ही यहां राहत-बचाव का काम जारी है।