दिल्ली एमसीडी चुनावः कल बंद रहेंगे सरकारी स्कूल, सीएम केजरीवाल ने व्यापरियों से की बातचीत

चार दिसंबर को होने जा रहे दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर तीन दिसंबर को सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। शिक्षा निदेशालय ने एक पत्र जारी कर सरकारी स्कूलों का बंद करने का निर्देश दिया है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

चार दिसंबर को होने जा रहे दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर तीन दिसंबर को सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। शिक्षा निदेशालय ने एक पत्र जारी कर सरकारी स्कूलों का बंद करने का निर्देश दिया है।

एमसीडी चुनाव को लेकर हो रहा प्रचार शुक्रवार को बंद हो गया है। लेकिन अभी भी प्रत्याशी वोटरो को लुभाने के लिए उनसे संपर्क साधने का काम कर रहे है। एमसीडी चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर दिन रविवार को होगा।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शाम को दिल्ली के सभी व्यापारियों से वार्ता की। इस दौरान सीएम ने कहा कि इतने साल में कभी नहीं हुआ कि दिल्ली सरकार और एमसीडी में एक ही पार्टी हो। उन्होंने कहा कि इस बार एक ही पार्टी की सरकार बनाकर देखते हैं। 

केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो बाजारों की हालत सुधरी जायेगी। दिल्ली के बाजारों का इंफ्रास्ट्रक्चर खस्ताहाल है। आपने पेरिस और लंदन के बाज़ार देखे होंगे। हम पेरिस और लंदन की तर्ज पर दिल्ली के बाजार बनाएंगे। 

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे जवान

डीसीपी ऑपरेशन/इलेक्शन आनंद कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में दिल्ली पुलिस के लगभग 40,000 जवान, यूपी और हरियाणा के लगभग 20,000 होमगार्ड और अर्ध-सैन्य बल सीएपीएफ (केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल) व अन्य बल की लगभग 108 यूनिट चुनाव के दौरान तैनात रहेंगी।

calender
02 December 2022, 10:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो