score Card

दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव 25 अप्रैल को, आप और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर संभव

दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के संबंध में महापौर महेश कुमार ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह चुनाव इसी महीने कराए जा सकते हैं. उनके इस बयान के बाद राजधानी की सियासत में हलचल तेज हो गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के पदों के लिए चुनाव 25 अप्रैल को होने जा रहे हैं. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अप्रैल तय की गई है. मतदान प्रक्रिया दोपहर 2 बजे शुरू होगी. इस चुनाव को एमसीडी में सत्ता संतुलन के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

मौजूदा मेयर आम आदमी पार्टी के

फिलहाल आम आदमी पार्टी के नेता महेश कुमार खिची दिल्ली के मौजूदा मेयर हैं. उन्हें नवंबर 2023 में हुए चुनाव में करोल बाग के देव नगर वार्ड से चुना गया था. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी किशन लाल को बेहद मामूली अंतर से हराया था. खिची को 133 वोट मिले थे, जबकि किशन लाल को 130 वोट हासिल हुए थे. दो वोट अमान्य घोषित किए गए थे.

राजनीतिक समीकरण में बदलाव 

अब राजनीतिक समीकरण काफी बदल चुके हैं. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की मजबूती और आप के कुछ पार्षदों के पार्टी बदलने से एमसीडी में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है. मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, 250 में से 12 वार्ड खाली हैं. भाजपा को 117 पार्षदों का समर्थन प्राप्त है, जबकि आप के पास 113 पार्षद हैं. कांग्रेस के आठ पार्षद हैं, जिनकी भूमिका इस चुनाव में अहम हो सकती है.

इसके अलावा भाजपा के सात सांसद और 11 विधायक हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के पास तीन राज्यसभा सांसद और तीन विधायक हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए, भाजपा के लिए मेयर पद की राह आसान दिख रही है, लेकिन आखिरी फैसला 25 अप्रैल को ही होगा.

calender
11 April 2025, 05:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag