Delhi New Cabinet: आतिशी को मिलेगी इन पांच नेताओं का साथ, नई कैबिनेट में लेंगे मंत्री पद की शपथ

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मुकेश अहलावत शनिवार को दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी की कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे. दलित विधायक दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. कैबिनेट पदों को बरकरार रखने वाले दिल्ली के चार अन्य मंत्री कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और इमरान हुसैन हैं.

calender

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मुकेश अहलावत शनिवार को दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी की कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे. दलित विधायक दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. कैबिनेट पदों को बरकरार रखने वाले दिल्ली के चार अन्य मंत्री कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और इमरान हुसैन हैं.

अहलावत ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार सुल्तानपुर माजरा से AAP के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उन्होंने 48,042 वोटों से चुनाव जीता और अनुसूचित जाति कल्याण के पूर्व मंत्री संदीप कुमार की जगह ली. दिल्ली उत्तर-पश्चिम क्षेत्र से महत्वपूर्ण दलित चेहरा अहलावत को दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद के इस्तीफे से उत्पन्न रिक्त स्थान को भरने के लिए शामिल किया गया है. आनंद ने अप्रैल में आप नीत सरकार से इस्तीफा दे दिया था और पार्टी भी छोड़ दी थी.

मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत सात सदस्य

2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार के तौर पर अहलावत का नाम चर्चा में था, लेकिन चुनावी गठबंधन के चलते यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई. दिल्ली सरकार के मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत सात सदस्य हैं. सातवें सदस्य के नाम की घोषणा अभी होनी है.

मंत्रिपरिषद शनिवार को लेगी शपथ

आतिशी और उनकी मंत्रिपरिषद शनिवार को शपथ लेगी. शुरुआत में आप ने घोषणा की थी कि वह 26-27 सितंबर को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान शपथ लेंगी, लेकिन बाद में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के प्रस्ताव के बाद उसने 21 सितंबर को शपथ ग्रहण की तारीख स्वीकार कर ली.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में

दिल्ली कैबिनेट में एकमात्र महिला मंत्री आतिशी को मंगलवार को आप विधायकों ने सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद के लिए चुना. इस सप्ताह की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल के शीर्ष पद से इस्तीफा देने के बाद वह सबसे आगे चल रही थीं. केजरीवाल का इस्तीफा दिल्ली शराब नीति घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार होने के कुछ महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आने के कुछ ही दिनों बाद आया है. हालांकि, मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी का कार्यकाल संक्षिप्त होगा क्योंकि अगला दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होना है.

First Updated : Thursday, 19 September 2024