Delhi news: राजधानी दिल्ली में बढ़ती मंहगाई ने किया लोगों का स्वाद खट्टा
जब भी नवरात्र शुरु होते हैं,तो अधिकतर लोग नवरात्र के नौ दिनों का व्रत रखते हैं। आज नवरात्रि का तीसरा दिन है और आज के दिन माता चंद्रघंटा की पूजा की जाती है।जब भी आप किसी भी तरह का कोई भी व्रत रखते हैं, तो सबसे पहले सबकी मांग फलों के लिए होती हैं ।
जब भी नवरात्र शुरु होते हैं,तो अधिकतर लोग नवरात्र के नौ दिनों का व्रत रखते हैं। आज नवरात्रि का तीसरा दिन है और आज के दिन माता चंद्रघंटा की पूजा की जाती है।जब भी आप किसी भी तरह का कोई भी व्रत रखते हैं, तो सबसे पहले सबकी मांग फलों के लिए होती हैं ।
अधिकतर फलों का सेवन लोग व्रत के दौरान करते हैं। राजधानी दिल्ली में फलों की मांग बहुत बढ़ चुकी है।जिसके कारण न केवल दिल्ली में फलों के दाम बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं बल्कि कई कई राज्यों में फलों के दान आसमान छू रहे हैं। नवरात्र में पूरे विधि विधान से 9 दिनों तक कलश स्थापना कर श्रद्धालु माता रानी के विभिन्न अवतारों की आराधना करते दिख रहे हैं।
जानिए वर्तमान में फलों का दाम कितना था?
भारत में जब भी कोई त्योहार आता है,तो फलों में सबसे अधिक मांग सेब रहती है। इससे कुछ दिन पहले सेब के दाम 20 से 30 रुपये बढ़ोतरी कर 15-180 रुपये प्रति किलों के हिसाब से बाजारों व दुकानों पर बिक रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ केला 50 रुपये प्रति दर्जन के हिसाब से बाजार में बेचे जाते थे, लेकिन अब वही केला का दाम 80 रुपये प्रति दर्जन कर दिया गया।
इसके साथ ही व्रत में जिन फलों का सेवन अधिक करते हैं उनका दाम भी आसमान छूता हुआ नजर आ रहा है। संतरा और अनार के दाम में भी 30 से 40 रुपये तक बढ़ोतरी की गई।पहले अनार 150 रुपये प्रति किलों के हिसाब से खरीदे जा रहे थे लेकिन अब उन्हीं अनार का दाम 180 रुपये किलों तक पहुंच चुका है। इसके साथ ही संतरा 80 रुपये से 100 रुपये प्रति किलों के हिसाब से बाजार से खरीदा जा रहा है।
रामजान में बढ़ सकते हैं फलों के दाम
पवित्र माह रमजान भी 23 मार्च से शुरु हो चुका है।साथ ही जो भी व्यक्ति रमजान पर व्रत रखेंगे उन्हें भी फलों का मांग होती है।इस पवित्र माह रमजान पर भी ड्राई फ्रूट्स और फलों के दाम पर असर देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि अभी इस समय तो खजूर 240 से 250 रुपये प्रति किलो तक खरीदा जा रहा है, लेकिन कुछ दिनों बाद इसके भी दाम बढ़ने की संभावना है।नवरात्र के दिनों में फलों में तरबूज से लेकर अनार,सेब केला साथ ही संतरा के दामों में भारी बढ़ोतरी की गई है।