Delhi: रामलीला समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और आयोजकों की बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी रामलीला आयोजन को लेकर एनजीटी व पॉल्यूशन बोर्ड की ओर से लगाए गए कड़े नियम वापस लेने के बाद रामलीला मंच की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई है। कोरोना वायरस महामारी के दो साल बाद रामलीला का भव्य मंचन होने जा रहा है। रामलीला आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस व रामलीला आयोजक ने संयुक्त बैठक की है।

नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी रामलीला आयोजन को लेकर एनजीटी व पॉल्यूशन बोर्ड की ओर से लगाए गए कड़े नियम वापस लेने के बाद रामलीला मंच की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई है। कोरोना वायरस महामारी के दो साल बाद रामलीला का भव्य मंचन होने जा रहा है। रामलीला आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस व रामलीला आयोजक ने संयुक्त बैठक की है।

रामलीला के दौरान सुरक्षा व्यस्था में कोई चूक ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए पूर्वी दिल्ली के आईपेक्स भवन में पूर्वी दिल्ली रामलीला महासंघ द्वारा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड आर्डर दीपेंद्र पाठक ने पूर्वी दिल्ली में होने वाली रामलीला के आयोजकों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबोधित किया। इसके अलावा बैठक में पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप एडिशनल डीसीपी और एसीपी मौजूद रहे।

दीपेंद्र पाठक ने कहा कि दिल्ली में रामलीला मंचन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है, कोरोना काल के दो साल बाद रामलीला का मंचन होने जा रहा है। जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। लिहाजा दिल्ली पुलिस ने उत्सव की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी को समझते हुए रामलीला आयोजकों से साथ बैठक की है।

उन्होंने कहा कि मंचन के दौरान सुरक्षा व्यस्था किस तरह बनाई जा सके इस पर विचार किया गया। रामलीला समारोह स्थल पर वालिंटियर की संख्या को बढ़ाने और सीसीटीवी लगाने के अलावा जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए है।

calender
26 August 2022, 08:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो