दिल्ली पुलिस ने जब्त की 2000 करोड़ की 500 KG कोकीन, अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्तरी गैंग का खुलासा

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी है. जानकारी के अनुसार, करीब 500 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की गई है. यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की है, और इस कोकीन की कीमत 2,000 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है. यह दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी है.

calender

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी है. जानकारी के अनुसार, करीब 500 किलो से ज्यादा कोकीन बरामद की गई है. यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की है, और इस कोकीन की कीमत 2,000 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है. यह दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी है.

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, यह ड्रग्स तस्करी का एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट है. स्पेशल सेल ने यह कार्रवाई साउथ दिल्ली में की.

ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़

कुछ दिन पहले भी दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया था. 30 सितंबर को क्राइम ब्रांच ने 228 किलो गांजा जब्त किया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.14 करोड़ रुपये है. इस कार्टेल के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से एक मुख्य सप्लायर है.

क्राइम ब्रांच ने शुरू किया ऑपरेशन कवच

पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये आरोपी आंध्र प्रदेश और ओडिशा से गांजा लाकर दिल्ली और एनसीआर में सप्लाई करते थे. क्राइम ब्रांच ने इस समस्या से निपटने के लिए "ऑपरेशन कवच" शुरू किया है, जिसका मकसद दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई के खिलाफ लड़ाई करना है. First Updated : Wednesday, 02 October 2024