Delhi: जी20 सम्मेलन की तैयारियां शुरू, केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के कायाकल्प के लिए केंद्र से मांगा फंड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 सम्मेलन की तैयारियों का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए दिल्ली सरकार सड़कों और फुटपाथ की मरम्मत समेत अन्य कायाकल्प के कार्यों को कार्य शुरू करने वाली है। हालांकि, दिल्ली सरकार को इस काम को करने के लिए बजट कम पड़ रहा है। अब इसके लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार अतिरिक्त फंट की मांग की है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 सम्मेलन की तैयारियों का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए दिल्ली सरकार सड़कों और फुटपाथ की मरम्मत समेत अन्य कायाकल्प के कार्यों को कार्य शुरू करने वाली है। हालांकि, दिल्ली सरकार को इस काम को करने के लिए बजट कम पड़ रहा है। अब इसके लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार अतिरिक्त फंट की मांग की है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस कार्य के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन को एक पत्र लिखकर फंड की मांग की है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पत्र में लिखा कि "दिल्ली में जी20 की समिट होना गर्व की बात है। जी-20 समिट की विशेष तैयारियों के लिए 927 करोड़ रुपये की जरूरत है।"

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि "केंद्रीय बजट में दिल्ली सरकार को कोई फंड नहीं मिलता, इसलिए जी20 सम्मेलन की तैयारियों के लिए अतिरिक्त फंड मुहैया कराया जाए।" सिसोदिया ने कहा कि "जी20 की तैयारियों को तेजी से पूरा करने के लिए केंद्र सरकार पैसा जारी करे।"

दरसअल, केजरीवाल सरकार ने जी-20 समिट के लिए कई योजनाओं को मंजूरी दी है। सरकार ने दिल्ली की सड़कों की मरम्मत, फुटपाथ के पुनर्विकास समेत कई अन्य कार्यों को करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम और पीडब्लूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स के आसपास मथुरा रोड, भैरों मार्ग और रिंग रोड पुनर्विकास के लिए 17.5 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी है।

calender
04 February 2023, 06:30 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो