Delhi School Fee Hikes: दिल्ली में स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर हंगामा, अभिभावकों का फूटा गुस्सा
Delhi School Fee Hikes: दिल्ली में स्कूलों द्वारा अचानक की गई फीस वृद्धि ने अभिभावकों को गहरी चिंता में डाल दिया है. राजधानी के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे हैं और सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह इस मामले में सख्त कदम उठाए. शिक्षा मंत्री आशीष सूद से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी तक, सभी इस विवाद में खुलकर सामने आ गए हैं.
Delhi School Fee Hikes: दिल्ली में निजी स्कूलों की बढ़ी हुई फीस को लेकर विवाद तेज हो गया है. मंगलवार को, कई अभिभावकों ने द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई. इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि फीस वृद्धि पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे और दोषी स्कूलों का ऑडिट कराया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि 2004 में सुप्रीम कोर्ट ने फीस बढ़ोतरी से पहले शिक्षा निदेशालय से अनुमति लेना अनिवार्य किया था, लेकिन आप सरकार ने 2024 में इस आदेश को हाईकोर्ट से खारिज करवा दिया. उन्होंने कहा, "रेखा गुप्ता भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करेंगी और सभी स्कूलों की जांच की जाएगी." उधर, पूर्व सीएम आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखते हुए कहा कि स्कूलों के खातों का ऑडिट होने तक कोई भी बढ़ी हुई फीस वसूल न की जाए. उन्होंने निजी स्कूलों की मुनाफाखोरी पर सवाल उठाए.


