Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम में शनिवार सुबह बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. इस धमकी की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है कि आखिर यह धमकी भरा ईमेल किसने भेजा था. हैरानी की बात यह है कि यह ईमेल किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि स्कूल के एक छात्र ने "शरारत" के तौर पर भेजा था.
स्पेशल सेल की जांच में सामने आया कि छात्र ने शनिवार सुबह 6:09 बजे ईमेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. पुलिस ने छात्र के आईपी एड्रेस को ट्रेस कर उसके घर तक पहुंच बनाई. पूछताछ में छात्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने यह ईमेल केवल "शरारत" के उद्देश्य से भेजा था.
स्पेशल सेल ने छात्र का आईपी एड्रेस ट्रेस करके मामले का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस टीम छात्र के घर पहुंची, जहां उसने ईमेल भेजने की बात स्वीकार की. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने छात्र की काउंसलिंग की और उसे छोड़ दिया. हालांकि, पुलिस ने उसके माता-पिता को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि भविष्य में छात्र की गतिविधियों पर नजर रखी जाए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस छात्र का पिछले हफ्ते दिल्ली के कई स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे ईमेल से कोई संबंध नहीं है. पिछले हफ्ते, दिल्ली के 47 स्कूलों को बम की धमकियां मिली थीं, जो जांच के बाद झूठी साबित हुईं.
शनिवार को मिली यह धमकी, शुक्रवार को छह अन्य स्कूलों में मिली बम धमकी की अफवाहों के महज 24 घंटे बाद आई. इन धमकियों के चलते प्रभावित स्कूलों में कक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं. गहन जांच के बाद पुलिस ने इन सभी धमकियों को झूठा पाया.
शुक्रवार को जिन छह स्कूलों में बम की धमकियां मिली थीं, उनमें ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस, सलवान पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल, पश्चिम विहार स्थित भटनागर पब्लिक स्कूल, रोहिणी का वेंकटेश पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल शामिल हैं. First Updated : Saturday, 14 December 2024