दिल्लीः लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गिरोह का शार्प शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गिरोह के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अरुण राणा उर्फ़ ढिल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 30 बोर की एक पिस्टल और 5 कारतूस बरामद किये है। अरुण राणा उर्फ ढिल्लू पहले भी जबरन वसूली, जेल वैन में फायरिंग और हथियार अधिनियम के 6 मामलों में शामिल रहा है। मार्च 2022 में द्वारका जिले में एक रियल एस्टेट मालिक से 1 करोड़ की रंगदारी के मामले में भी वांछित चल रहा था।

रिपोर्ट- पंकज राय

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गिरोह के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अरुण राणा उर्फ़ ढिल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 30 बोर की एक पिस्टल और 5 कारतूस बरामद किये है। अरुण राणा उर्फ ढिल्लू पहले भी जबरन वसूली, जेल वैन में फायरिंग और हथियार अधिनियम के 6 मामलों में शामिल रहा है। मार्च 2022 में द्वारका जिले में एक रियल एस्टेट मालिक से 1 करोड़ की रंगदारी के मामले में भी वांछित चल रहा था।

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग का एक शूटर अरुण राणा उर्फ ढिल्लू अपने गिरोह के मुखिया संदीप झाझरिया उर्फ काला जठेड़ी और सचिन देशवाल उर्फ भांजा के लिए दिल्ली-एनसीआर में फिरौती कर रहा है। दिल्ली और हरियाणा में कई जघन्य मामलों में शामिल है और वह अवैध हथियारों के साथ नजफगढ़ क्षेत्र में व्यापारियों से रंगदारी मांगने के लिए आने वाला है।

पुलिस ने जानकारी के आधार पर एक टीम गठित की और नजफगढ़-कापसहेड़ा मुख्य मार्ग पर जाल बिछाकर आरोपी अरुण राणा उर्फ ढिल्लू को मामूली हाथापाई के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसके कब्जे से 30 बोर की पिस्तौल और 5 कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी अरुण राणा उर्फ ढिल्लू ने बताया कि 2020 में उसने हरियाणा पुलिस की हिरासत से नरेश सेठी और सचिन देशवाल उर्फ भांजा के साथ मिलकर संदीप झांझरिया उर्फ़ काला जठेडी को रिहा करने की साजिश रची। उन्होंने काला जठेड़ी को रिहा करने की योजना को अंजाम देने के लिए 20 से अधिक पिस्तौल, एक पाइप गन और तीन वाहन खरीदे।

फरवरी 2020 को सचिन भांजा और नरेश सेठी को भोंडसी जेल से सूचना मिली कि संदीप झांझरिया उर्फ काला जठेड़ी 4 अन्य अपराधियों के साथ फरीदाबाद कोर्ट में हाजिर होगा। इसके मुताबिक वोअपने साथियों को फरीदाबाद कोर्ट में छिप गए और कोर्ट में पेशी के बाद जब जेल वैन भोंडसी जेल के लिए रवाना हुई तो अरुण राणा उर्फ ढिल्लू अपने 11 साथियों के साथ फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर पहाड़ी हनुमान मंदिर के पास तीन वाहनों में तैनात थे। जब जेल वैन वहां पहुंची, तो नरेश सेठी ने अपनी कार से जबरन उसे रोक लिया। जब जेल वैन पूरी तरह से रुक गई, तो सभी कारों से उतर गए और जेल वैन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

इस गोलीबारी में नरेश सेठी और कपिल को भी गोली लगी थी और जेल वैन के एक इंचार्ज को भी गोली लगी थी. इस गोलीबारी में वे अपने गिरोह के सरगना संदीप उर्फ काला जठेड़ी और एक अन्य अपराधी धन सिंह उर्फ काजू को हरियाणा पुलिस की कानूनी हिरासत से छुड़ाने में सफल रहे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।

calender
19 December 2022, 08:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो