Delhi: रोहिणी में गौवंश की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी में गौवंश की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। प्रेम नगर थाना पुलिस ने गौवंश की हत्या में शामिल तीन बदमाशो को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है।

दिल्ली के रोहिणी में गौवंश की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। प्रेम नगर थाना पुलिस ने गौवंश की हत्या में शामिल तीन बदमाशो को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है।

आरोपी रहमान, उस्मान और आलम शाह ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिंग की। इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में आरोपियों पर पांच राउंड फायरिंग की। इस बीच दो गोली आरोपी अमन उर रहमान और उस्मान को लगी है । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक कार, एक स्कूटी, इंजेक्शन, रस्सी और जानवर काटने का चॉपर बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

रोहिणी पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया की गत दिनों जिले में हुई गौवंश हत्या में शामिल लोगों के शुक्रवार देर रात भाग्यविहार में आने की सूचना मिली। इसके बाद एसीपी रोहिणी के दिशानिर्देश में एसएचओ रोहिणी नॉर्थ भूपेश की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए भाग्यविहार छट पूजा मैदान के पास ट्रैप लगाया।

प्रणव तायल बतया कि बीती रात करीब 2ः30 बजे पुलिस टीम को तीन संदिग्ध आते दिखाई दिए, पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इसके बाद पुलिस को देखकर एक आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। आरोपी ने दो राउंड फायरिंग की। पुलिस टीम ने भी बदमाशों पर करीब पांच राउंड फायरिंग की, जिसमें रहमान घायल हो गया। रहमान को दो गोली लगी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया।

रहमान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि बाकी दो आरोपियों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी भाग्यविहार में भी पशु काटने के लिए ही आए थे।

calender
27 August 2022, 03:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो