Delhi Traffic Advisory: 31 मार्च को दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचे, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली के शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडी गठबंधन 31 मार्च रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक मेगा रैली का आह्वान किया है.
दिल्ली के शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडी गठबंधन 31 मार्च रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक मेगा रैली का आह्वान किया है. इस बीच विपक्ष रैली की तैयारियां काफी जोरों पर चल रही है.
#WATCH | Preparations underway at Delhi's Ramlila Maidan for the mega rally of INDIA alliance, to be held tomorrow. pic.twitter.com/WU8sll8oYC
— ANI (@ANI) March 30, 2024
दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली इस रैली में विपक्ष के सभी बड़े से बड़े नेता शामिल होंगे. वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अपनी शक्ति प्रदर्शन का मौका भी दिया है. जिसको लेकर सभी विधायकों और पार्षदों को भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी दी है.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 30, 2024
In view of a political rally at Ramlila Maidan on March 31, 2024, traffic will be affected.
Kindly follow the traffic advisory. #DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/UBozpP2wVA
दिल्ली के रामलीला मैदान में कल होने वाली AAP की रैली से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की. ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजारी में रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई सड़कों पर लागू प्रतिबंधों और बदलावों के बारे में बताया है. दिल्ली के रामलीला मैदान में 31 मार्च को होने वाली मेगा रैली को लेकर इंडिया गठबंधन के सभी विपक्षी दल काफी संख्या में भीड़ को जुटाने में लगे हुए है.