वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिलें में डेंगू के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को शहर के अलग- अलग इलाको में डेंगू के मरीजों की सख्या रूकने का नाम नही लें रहे है। एक मरीज का कहना है, "मुझे पेट में दर्द और बुखार था और परीक्षण के बाद पता चला कि मुझे डेंगू हो गया है।" वही दूसरी तरफ एक अन्य मरीज का कहना है, "मुझे बुखार था और घर पर दवाएं लीं लेकिन बुखार बना रहा। मैं अस्पताल आया और डेंगू का पता चला। 7 दिनों के बाद मेरी हालत बेहतर है।"
सोर्स- ट्विटर/ ANI First Updated : Sunday, 13 November 2022