दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" श्रेणी में रही

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पारा के स्तर में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की मोटी परत छाई रही। कोहरे के कारण क्षेत्र में दृश्यता कम हो गई और सुबह के समय वाहनों की हेडलाइट जलती देखी गई। दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता 327 के समग्र एक्यूआई के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में रही।

रिपोर्ट। मुस्कान

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पारा के स्तर में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की मोटी परत छाई रही। कोहरे के कारण क्षेत्र में दृश्यता कम हो गई और सुबह के समय वाहनों की हेडलाइट जलती देखी गई। दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता 327 के समग्र एक्यूआई के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में रही।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की चादर छाई हुई है क्योंकि रविवार शाम वायु गुणवत्ता 327 के समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में एक्यूआई 365 जबकि लोधी रोड के पास एक्यूआई 293 दर्ज किया गया।

IIT दिल्ली के पास के क्षेत्र में एक्यूआई 297 दर्ज किया गया, जबकि यह IGI हवाई अड्डे T3 पर 335 पर था। दिल्ली की हवा रविवार सुबह एक्यूआई 322 तक पहुंचने के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में रही। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता, जो पिछले कुछ दिनों से मध्यम स्तर पर थी, सप्ताहांत में गिर गई।

वहीं नोएडा में एक्यूआई 399 जबकि गुरुग्राम में एक्यूआई 302 दर्ज किया गया। बता दें कि 0 से 100 तक का वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा माना जाता है, जबकि 100 से 200 तक मध्यम, 200 से 300 तक खराब, 300 से 400 तक बहुत खराब और 400 से 500 या इससे ऊपर होता है। गंभीर माना जाता है।

calender
19 December 2022, 07:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो