संवाददाता- अमित राज पाल
उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र धनौती खुर्द का है जहां बीती रात पुलिस को युवती के परिजनों के द्वारा सूचना दी गई की युवती नहर में गिर गई है जिसके बाद से कोतवाली पुलिस व गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश की जा रही थी साथ ही मोटर बोट लगाकर नहर में काफी घंटों युवती की तलाश की गई लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल पाया।
वही कल युवती को शहर के पुरवा चौराहे से बरामद कर लिया गया वहीं पुलिस का कहना है की झूठी सूचना दी गई थी की युवती नहर में गिरी है एक मनगढ़ंत कहानी रची गई थी जिससे पुलिस पूरी रात परेशान रहे पूरे मामले की जांच पुलिस की जा रही है। First Updated : Sunday, 09 October 2022