कल शाम मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस, तीसरी बार बनेंगे CM

Maharashtra Chief Minister: महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. गुरुवार शाम 5:30 बजे देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को तैयार है. महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को 5 दिसंबर को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है.

calender

Maharashtra Chief Minister: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की बंपर जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस गुरुवार, 5 दिसंबर को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मुंबई के आज़ाद मैदान में शाम 5:30 बजे आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर के कई बड़े नेता शामिल होंगे.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया है. गठबंधन में शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) के समर्थन से फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है.

 फडणवीस के नाम पर लगी मुहर

बुधवार, 4 दिसंबर को मुंबई में भाजपा की कोर कमेटी और विधायक दल की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. बैठक के दौरान चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे पंकजा मुंडे समेत अन्य सदस्यों ने समर्थन दिया.

सरकार बनाने का दावा पेश

महायुति गठबंधन के नेताओं, जिसमें फडणवीस, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार शामिल थे, ने बुधवार दोपहर राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. गठबंधन ने राज्यपाल को सभी सहयोगी दलों के विधायकों द्वारा हस्ताक्षरित समर्थन पत्र भी सौंपे. देवेंद्र फडणवीस ने इस मौके पर कहा, "हमारे दावे को राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है और सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है. मैं एकनाथ शिंदे और अजित पवार को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं."

आज़ाद मैदान में होगा समारोह

शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के आज़ाद मैदान में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में 40,000 से ज्यादा समर्थकों और 2,000 वीवीआईपी मेहमानों के साथ 19 मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे.

महायुक्ति की बंपर जीत

20 नवंबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 288 सीटों में से रिकॉर्ड 132 सीटों पर जीत हासिल की. यह पार्टी का राज्य में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. महायुति गठबंधन ने कुल 230 सीटों के साथ राज्य में मजबूत बहुमत हासिल किया है. First Updated : Wednesday, 04 December 2024