सोलह श्रृंगार किया, साड़ी पहनी और कर ली आत्महत्या, फंदे पर लटके अधिकारी का क्या था रहस्य?

सृष्टि की कई रचनाओं में एक अहम रचना है किन्नर का जिसे समाज का हिस्सा तो नहीं माना जाता मगर यह रहते हमारे बीच हैं. एक ऐसी मौत की सच्चाई जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. क्या कोई मर्द अपनी अंदर की इच्छाओं को दबा सकता है, क्या वह हर दिन एक औरत की तरह श्रृंगार करके खुद को अंधेरी रात में निहारता है. होठों पर लाली और बदन पर साड़ी पहनने की इच्छा कोई अपने आखिरी पल में पूरा करता सकता है. आशीष की मौत के साथ ही इस सवाल ने दम तोड़ दिया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

होठों पर लगाई लाली, माथे पर साटी बिंदी, कमर में बांधी साड़ी और खुद को लटका दिया फांसी के फंदे पर, दरअसल ये मामला के पंतनगर एयरपोर्ट का जहां एयर ट्रैफिक कंट्रोल टीम में काम करने वाले असिस्टेंट मैनेजर आशीष चौंसाली अपने आखिरी लिबास में औरत की तरह साड़ी पहने नजर आएं. जिसके बाद से ये सवाल उठ रहा है कि उनका ये अनोखा रुप किस तरफ इशारा कर रहा है. जबकि उनके जानकार बताते हैं कि वह कभी इस नेचर के नहीं थे. 

क्या थी आशीष चौंसाली की सच्चाई

आशीष चौंसाली के आत्महत्या के पीछे सेक्सुअल डिसऑर्डर की भी आशंका जताई जा रही है. दूसरे तरफ ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये उनकी अंदरूनी हरसत तो नहीं थी. शायद इसलिए उन्होंने खुद को अपने आखिरी पल में दुल्हन की तरह सजाया. जानकारी दें कि आशीष चौंसाली की उम्र 35 साल थी, वह पिथौरागढ़ के रहने वाले थे. वर्तमान समय में वह एयरपोर्ट परिसर के सरकारी आवास में रहा करते थे. बीते सोमवार की रात वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी में उपस्थित थे. जिसके बाद वह देर रात अपने रुम में चले गए, जब सुबह बहुत देर तक दरवाजा बंद था तो उनके भांजे ने गेट खटखटाया. दरवाजा न खुलने पर उसने दरवाजा तोड़ दिया, मगर जब अंदर का नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए. आशीष पूरी तरह से एक औरत के लिबास में फंदे से लटका था. 

औरत बनने के पीछे की क्या है कहानी

आशिष जब पंखे से लटका था तो चेहरे पर मेकअप और शरीर पर साड़ी लिपटी थी. पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो अंदाजा लगाया कि आशीष ने आत्महत्या की है या फिर इस घटना के पीछे किसी का हाथ है. फिलहाल पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है, परन्तु इस बात का सही मतलब तो अब आशिष अपने मौत के साथ ले गए हैं. 

calender
25 June 2024, 06:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो