छपरा में जहरीली शराब पीने से 8 की मौत, कई लोगों की गई आंख की रोशनी
शराबबंदी के बावजूद बिहार के छपरा जिले के पास मकेर थाना क्षेत्र फुलवरिया भाथा नोनिया टोली में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की सख्या अब तक 8 हो गई है। वहीं दूसरी तरफ लगभग 12 लोगों ने अपने आंख की ऱोशनी गंवा दी है।
शराबबंदी के बावजूद बिहार के छपरा जिले के पास मकेर थाना क्षेत्र फुलवरिया भाथा नोनिया टोली में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की सख्या अब तक 8 हो गई है। वहीं दूसरी तरफ लगभग 12 लोगों ने अपने आंख की ऱोशनी गंवा दी है। जबकि अभी 16 लोगों का इलाज पटना और सारण में चल रहा है। जानकारी के अनुसार कई लोगों की स्थिती चिंताजनक बताई जा रही है। तो वहीं कई तेज सिरदर्द से परेशान हैं।
आपको बता दें कि गांव के कुछ लोग बुधवार को मजदूरी करके आने के बाद शराब पीने गए थे। शराब पीकर आने के बाद कई लोगों की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद परिवार वालों ने उन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पताल नें भर्ती किया। उपचार के दौरान एक-एक करके 8 लोगों की मौत हो गई व कई लोगों के आंखों की रोशनी जाने की बात सामने आ रही है। मौके पर प्रशासनिक टीम कैम्प लगा रही है तो वही दूसरी तरफ इलाज के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़ने से गांव में मातम का माहौल है।