दिग्विजय VS वीडी शर्मा: क्या है नपुंसक और पौरुषत्व के चैलेंज का मामला

MP News: मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों नपुंसक और पौरुषत्व के शब्दों पर राजनीति हो रही है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद ने बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा पर निशाना साधते हुए एक बयान दिया. इसपर बवाल मचा हुआ है. अब शर्मा ने उन्हें पौरुषत्व को चैलेंज करने की बात कही है. वहीं बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है.

calender

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हाल ही में एक बयान दिया जिसमें उन्होंने केंद्र, राज्य और नगर निगम स्तर पर "ट्रिपल इंजन वाली सरकार" का उल्लेख करते हुए बीजेपी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी नेता वीडी शर्मा उन्हें "आतंकवादियों का सहयोगी" कह रहे हैं और फिर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे, तो यह उनकी "नासमझी" है. इस पर अब प्रदेश में सियासत गरमा गई है. बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. वहीं वीडी शर्मा ने भी उनको चैलेंज किया है.

यह विवाद तब और बढ़ गया जब दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर भोपाल में बीजेपी नेताओं ने सख्त रुख अपनाया. भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दिग्विजय सिंह पर मामला दर्ज करने की मांग उठी, जिससे राजनीतिक माहौल और गरमा गया. इसे लेकर देश में चर्चा होने लगी है. लोग ये भी कह रहे हैं की ये दिग्विजय सिंह के लिए कुछ नया नहीं है.

BJP नेताओं ने की FIR की मांग

भोपाल में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई. भोपाल बीजेपी अध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. उनका आरोप है कि सिंह ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के लिए "नपुंसक" शब्द का इस्तेमाल किया, जो अभद्र और अपमानजनक है.

विवादित बयान पर बीजेपी का पलटवार

वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सिंह न केवल आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, बल्कि तुष्टिकरण की राजनीति के माध्यम से अनुसूचित जातियों और जनजातियों के अधिकारों को भी हानि पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. शर्मा ने सिंह की भाषा को "अस्वीकार्य" बताया और चुनौती दी कि वह इस प्रकार के निम्न स्तर के शब्दों का प्रयोग नहीं करेंगे.

First Updated : Monday, 09 September 2024