झारखंड चुनाव में माटी-रोटी-बेटी की चर्चा, BJP ने जारी किया घोषणा पत्र

BJP manifesto Sankalp Patra: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. रांची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में पार्टी का 'संकल्प पत्र' (घोषणापत्र) जारी किया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

BJP manifesto Sankalp Patra: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे पेश करते हुए कहा कि झारखंड की जनता को यह तय करना है कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए. वह वादा करते हैं कि बीजेपी झारखंड को विकास की ओर ले जाएगी और कुशासन और भ्रष्टाचार का अंत करेगी. 

अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव केवल सरकार बदलने का नहीं, बल्कि झारखंड के भविष्य को सुरक्षित करने का है. लोगों को यह तय करना है कि उन्हें घुसपैठ करने वाली सरकार चाहिए या सुरक्षा देने वाली. वे यह भी बोले कि झारखंड की अस्मिता को खतरे में डालने वाली सरकार नहीं, बल्कि सुरक्षा देने वाली बीजेपी सरकार चाहिए.

BJP ने जारी किया घोषणा पत्र

शाह ने कहा कि यह संकल्प पत्र करोड़ों झारखंडवासियों की राय पर आधारित है और इसमें झारखंड के लोगों की उम्मीदें शामिल हैं. वे आदिवासियों की जमीन, रोटी और बेटी की रक्षा करने का वादा करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार ने कई योजनाओं को ठप कर दिया है और उन्होंने वादा किया कि वे उन योजनाओं को फिर से शुरू करेंगे. 

झारखंड चुनाव में माटी-रोटी-बेटी की चर्चा

उनके अनुसार, हेमंत सोरेन सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं और झारखंड में घुसपैठिए जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. बीजेपी यह सुनिश्चित करेगी कि बांग्लादेशी घुसपैठ को रोका जाए और झारखंड को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया जाए.

calender
03 November 2024, 11:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो