score Card

पुणे में हॉर्न बजाने को लेकर हुए विवाद...ग्रुप ने दंपत्ति पर किया हमला, लाठी-डंडों और पत्थरों से पीटा

पीड़िता ने बताया कि हमलावर नशे में लग रहे थे और जब उनके पति ने आगे निकलने की कोशिश में हॉर्न बजाया तो वे हिंसक हो गए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, "उनमें से एक को गुस्सा आ गया, उसने हमारी कार की खिड़कियों पर हाथ मारना शुरू कर दिया और करीब 20 मीटर तक हमारा पीछा किया."

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाराष्ट्र के पुणे जिले में पाषाण सर्किल के पास 17 अप्रैल को एक दंपत्ति पर छह लोगों के एक ग्रुप ने जानलेवा हमला कर दिया. दंपत्ति पर जिले में रात करीब 11 बजे हमला किया गया, जिसमें पति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया, जबकि पत्नी को अंदरूनी चोटें आई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों की पहचान केतकी और उनके पति अमलदेव पीवीके रमन के रूप में हुई है, जो दोस्तों के साथ डिनर करने के बाद मुकुंदनगर से अपने घर लौट रहे थे. बाद में उन्हें एक्टिवा स्कूटर पर सवार दो लोगों का सामना करना पड़ा, जिन्होंने लौटते समय बार-बार उनकी कार का रास्ता रोका.

पीड़िता ने बताई आपबीती

पीड़िता ने बताया कि हमलावर नशे में लग रहे थे और जब उनके पति ने आगे निकलने की कोशिश में हॉर्न बजाया तो वे हिंसक हो गए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, "उनमें से एक को गुस्सा आ गया, उसने हमारी कार की खिड़कियों पर हाथ मारना शुरू कर दिया और करीब 20 मीटर तक हमारा पीछा किया." जब दंपति ने स्थिति को संभालने के लिए आखिरकार गाड़ी रोकी, तो उनमें से एक ने अमलदेव पर हमला कर दिया. घटना तब और बढ़ गई जब चार और लोग वहां पहुंचे.

पेट में मारी लात, चेहरे पर भी किया हमला

ग्रुप ने मिलकर अमलदेव पर लाठी और पत्थरों से हमला किया. हमलावरों में से दो ने उसे नीचे गिरा दिया जबकि अन्य ने उसे बेरहमी से पीटा. केतकी ने अपने पति को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उसपर भी हमला कर दिया, पेट में लात मारी गई और हाथापाई के दौरान उसके चेहरे पर भी वार किया गया. इसके बाद हमलावरों ने दंपत्ति की गाड़ी पर हमला किया और बड़े-बड़े पत्थरों से उसकी खिड़कियों और हेडलाइट्स को तोड़ दिया. 

केतकी के अनुसार, एक पत्थर से गाड़ी का अंदरूनी हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि हम बड़ी मुश्किल से बचकर भागे. अमलदेव को बहुत खून बह रहा था - उसकी नाक टूट गई थी और कान में चोट लगी थी. बाद में सोनोग्राफी में पता चला कि मेरे पेट में सूजन है.

चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

दंपत्ति ने तुरंत केतकी के भाई से संपर्क किया, वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और उन्हें शिकायत दर्ज कराने के लिए चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन ले गया. वहां से वे औंध के साईं श्री अस्पताल गए, जहां अमलदेव को आगे के इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया. केतकी ने उन लोगों की उदासीनता पर भी निराशा व्यक्त की जिन्होंने हमले का वीडियो बनाया लेकिन मदद के लिए आगे नहीं आए. उन्होंने आगे कहा कि लोग बस खड़े होकर वीडियो बना रहे थे. कोई भी मदद के लिए नहीं आया. यह सबसे दुखद बात है."

भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 118(1), 126(2), 115(2), 352, 324(4) और 3(5) शामिल हैं. चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ निरीक्षक ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि "जांच अभी चल रही है".

calender
22 April 2025, 04:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag