यूपी भाजपा में बड़ा बदलाव, बड़े स्तर पर बदले गए जिलाध्यक्ष, महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं. पार्टी ने कई जिलों के जिलाध्यक्षों को बदला है, जबकि कुछ पुराने जिलाध्यक्षों को फिर से जिम्मेदारी दी गई है. खास बात यह है कि इस बार संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई गई है. भाजपा ने इटावा में अनूप गुप्ता, झांसी में प्रदीप पटेल, रामपुर में हरीश गंगवार, मथुरा में निर्भय पांडेय, गाजीपुर में ओमप्रकाश राय, मुरादाबाद में आकाश पाल और बुलंदशहर में विकास चौहान को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं. पार्टी ने कई जिलों के जिलाध्यक्षों को बदला है, जबकि कुछ पुराने जिलाध्यक्षों को फिर से जिम्मेदारी दी गई है. खास बात यह है कि इस बार संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई गई है और कई जिलों में महिला जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा, भाजपा ने महानगर अध्यक्षों के नाम भी घोषित किए हैं.

भा​जपा ने किया कार्यक्रमों का आयोजन

भा​जपा ने जिलाध्यक्षों की घोषणा के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिनमें इटावा में अनूप गुप्ता, झांसी में प्रदीप पटेल, रामपुर में हरीश गंगवार, मथुरा में निर्भय पांडेय, गाजीपुर में ओमप्रकाश राय, मुरादाबाद में आकाश पाल और बुलंदशहर में विकास चौहान को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. विकास चौहान पहले भी इस पद पर कार्य कर रहे थे और उन्हें फिर से मौका मिला है.

मैनपुरी में ममता राजपूत, कन्नौज में वीर सिंह भड़ोरिया, उन्नाव में अनुराग अवस्थी और आजमगढ़ में ध्रुव सिंह को भी जिलाध्यक्ष बनाया गया है. भाजपा ने अन्य जिलों में भी नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं, जैसे कि अमेठी में सुधांशु शुक्ला, जो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी माने जाते हैं.

महानगर अध्यक्षों की सूची भी जारी

इसके अलावा, महानगर अध्यक्षों की सूची भी जारी की गई है. इसमें गोरखपुर से देवेश श्रीवास्तव, मथुरा से सवे राजू यादव, आगरा से राजकुमार गुप्ता और लखनऊ से आनंद द्विवेदी का नाम शामिल है.

बिजनौर और मुजफ्फरनगर में भी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई, जिनमें भूपेंद्र चौहान और सुधीर सैनी को फिर से जिलाध्यक्ष चुना गया. बदायूं में राजीव गुप्ता को तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

calender
16 March 2025, 04:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो