रंगदारी दो वरना तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला के जैसा होगा: लॉरेंस बिश्नोई

एक स्थानीय उद्योगपति ने रविवार को बताया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति का फोन आया था, जिसने उन्हें धमकी दी कि या तो रंगदारी दो या तुम्हारा हश्र भी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के

एक स्थानीय उद्योगपति ने रविवार को बताया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति का फोन आया था, जिसने उन्हें धमकी दी कि या तो रंगदारी दो या तुम्हारा हश्र भी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के जैसा होगा। पंजाबी गायक मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले में हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक, बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता होने की बात स्वीकार की है। अकाल इंडस्ट्रीज के मालिक और कई सामाजिक सेवा एवं शैक्षणिक निकायों के सदस्य जतिंदर सिंह कुंडी ने कहा कि उन्हें शनिवार को धमकी भरा फोन आया था।

कुंडी ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने दावा किया कि वह बिश्नोई गिरोह से ताल्लुक रखता है। कुंडी ने कहा, 'उसने मुझे धमकी दी कि या तो रंगदारी देने के लिए तैयार रहूं या फिर मेरा हश्र भी सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा।' अशोक सेठी के नेतृत्व में उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुंडी की सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक हरिंदरपाल सिंह से मुलाकात की। अधीक्षक ने कहा कि वह मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे।

calender
04 July 2022, 04:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो