बस चलाते हुए IPL देख रहा था ड्राइवर, मंत्री तक पहुंचा वीडियो, हुआ बर्खास्त

महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे मार्ग पर एक बस ड्राइवर गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट मैच देख रहा था. इस दौरान बस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने चालक का वीडियो बनाकर राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सर्णाइक को भेज दिया, जिसके बाद महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) ने रविवार को उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे मार्ग पर एक बस ड्राइवर को मोबाइल पर आईपीएल मैच देखते हुए बस चलाने के कारण रविवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया. यह कार्रवाई तब हुई जब एक यात्री ने ड्राइवर का वीडियो बनाकर राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सर्णाइक को भेजा. इसके बाद यात्री ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी साझा किया और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत अन्य मंत्रियों को टैग किया.

22 मार्च का मामला 

यह घटना 22 मार्च को शिवनेरी बस सेवा में घटी, जो मुंबई और पुणे के बीच चलती है. वीडियो में ड्राइवर को मोबाइल पर क्रिकेट मैच देखते हुए बस चलाते हुए देखा गया, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई थी. इस पर परिवहन मंत्री सर्णाइक ने तुरंत MSRTC के अधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने को कहा. इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने ड्राइवर को नौकरी से हटा दिया और संबंधित निजी कंपनी पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया.

मंत्री सर्णाइक ने कहा कि शिवनेरी सेवा एक महत्वपूर्ण बस सेवा है और अब तक यह सेवा दुर्घटनामुक्त रही है. उन्होंने यह भी बताया कि MSRTC के तहत काम करने वाली निजी कंपनियों के ड्राइवरों को यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों के खिलाफ मिल रहीं शिकायतें

इसके अलावा मंत्री ने यह भी बताया कि ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों के खिलाफ भी शिकायतें मिल रही हैं कि वे मोबाइल पर मैच या फिल्में देखते हुए वाहन चलाते हैं. इस पर परिवहन विभाग जल्द ही नए नियम लागू करेगा ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Topics

calender
23 March 2025, 08:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो