Punjab: भारतीय सीमा पर मंडरा रहा , पाकिस्तान ड्रोन, BSF ने चलाई 33 गोलियां
पाक ड्रोन पांच मिनट तक भारतीय सीमा पर मंडराता रहा. इसके बाद ड्रोन बीएसएफ की 33 गोलियों से बचकर पाकिस्तान में घुस गया। उसने बाड़ के इस तरफ क्या फेंका है, अभी कुछ पता नहीं चला है। घटना बुधवार रात 11.15 बजे की बताई जा रही है। बीएसएफ और पुलिस ने उक्त इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
पाक ड्रोन पांच मिनट तक भारतीय सीमा पर मंडराता रहा. इसके बाद ड्रोन बीएसएफ की 33 गोलियों से बचकर पाकिस्तान में घुस गया। उसने बाड़ के इस तरफ क्या फेंका है, अभी कुछ पता नहीं चला है। घटना बुधवार रात 11.15 बजे की बताई जा रही है। बीएसएफ और पुलिस ने उक्त इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ चौकी संतोख सिंह वाला के पास एक पाक ड्रोन आसमान में मंडराता नजर आया। बीएसएफ के जवानों ने उसे आसमान से नीचे जमीन पर लाने के लिए करीब 33 गोलियां चलाईं। गोलियों से बचकर ड्रोन सुरक्षित पाकिस्तान लौट गया। बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीमों ने भारतीय क्षेत्र में डंप किए गए सामान का सुराग लगाने के लिए रात से ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
तलाशी टीम को गुरुवार शाम तक कुछ नहीं मिला। उधर, जलालाबाद के डीएसपी अतुल सोनी ने अपने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस और बीएसएफ द्वारा संयुक्त रूप से सीमा के पास तलाशी अभियान चलाया, लेकिन फिलहाल कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है।