पंजाब में नहीं रुक रहा नशे का गोरखधंधा, पठानकोट में 10 किलो हेरोइन के साथ दो तस्कर दबोचे
पंजाब के पंठानकोट में काउंटर इंटेलिजेंस को बड़ी सफलता मिली है। पठाननकोट में दो हेरोइन तस्करों किया गिरफ्तार किया है। पंजाह के DGP गौरव यादव ने बताया कि और 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 180 जिंदा कारतूस के साथ 10 किलो हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पाकिस्तान स्थित ऑपरेटिव के संपर्क में थे जिसने खेप को बाड़ के माध्यम से भारत में धकेल दिया।
पंजाब के पंठानकोट में काउंटर इंटेलिजेंस को बड़ी सफलता मिली है। पठानकोट में दो हेरोइन तस्करों किया गिरफ्तार किया है। पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि तस्करों के कब्जे से 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 180 जिंदा कारतूस के साथ 10 किलो हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पाकिस्तान स्थित किसी हैंडलर के संपर्क में थे जिसने खेप को बाढ़ के माध्यम से भारत में धकेल दिया।
Counter Intel Pathankot has arrested 2 smugglers and recovered 10 Kg of Heroin along with 2 pistols, 4 magazines & 180 live cartridges. Arrested persons were in contact with Pakistan based operative who pushed the consignment through the fences into India: Punjab DGP Gaurav Yadav pic.twitter.com/3Ze9EpGbCL
— ANI (@ANI) December 28, 2022
जानकारी के अनुसार बताया गया कि नशे और हाथियार के खेप को पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय सीमा में फेंका था। पठानकोट शहर में शीतलहर और कोहरे जारी है। IMD के मुताबिक आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस है।
खबरें और भी है................
पंजाब में सौर ऊर्जा से होगी वाटर सप्लाई, गांवों में लगेंगे सोलर पावर एनर्जी प्लांट