पंजाब के पंठानकोट में काउंटर इंटेलिजेंस को बड़ी सफलता मिली है। पठानकोट में दो हेरोइन तस्करों किया गिरफ्तार किया है। पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि तस्करों के कब्जे से 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 180 जिंदा कारतूस के साथ 10 किलो हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पाकिस्तान स्थित किसी हैंडलर के संपर्क में थे जिसने खेप को बाढ़ के माध्यम से भारत में धकेल दिया।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि नशे और हाथियार के खेप को पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय सीमा में फेंका था। पठानकोट शहर में शीतलहर और कोहरे जारी है। IMD के मुताबिक आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस है।
खबरें और भी है................
पंजाब में सौर ऊर्जा से होगी वाटर सप्लाई, गांवों में लगेंगे सोलर पावर एनर्जी प्लांट