Earthquake: मणिपुर के उखरुल जिले में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता माफी गई है जिसकी तीव्रता 5.1 थी. इस जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र यानी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने यह जानकारी दी. भूकंप सोमवार रात 11 बजे आया और 20 किमी की गहराई पर आया.
इससे पहले, सोमवार 11 सितंबर की सुबह बंगाल की खाड़ी में 4.4 तीव्रता का भूंकप आय़ा था. यह भूंकप 70 किलोमीटर पर दर्ज किया गया. उससे पहले, तिब्बत के जिजांग में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. यह भूकंप सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर आया.
8 सितंबर को मोरक्को आया था भयानक भुकंप
बीते दिन 8 सितंबर को दक्षण अफ्रीका के एक देश मोरक्को में भयानक भुकंप आया था. इस भूकंप की तीव्रता 6.8 आंकी गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस भूकंप में मरने वालों की संख्या 2100 के पार जा चुकी है. बताया जा रहा है कि इस भूकंप से करीब 30 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. First Updated : Tuesday, 12 September 2023