उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा आसपास के कई जिलों में 19-20 अगस्त की मध्य रात्रि को भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक यह जलजला 19-20 अगस्त की मध्य रात्रि को करीब एक बजकर 12 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 5.2 रही। भूकंप का केंद्र नेपाल के सीमावर्ती जिले बहराइच में भूतल से 82 किलोमीटर गहराई में था।
इस बीच उत्तरप्रदेश में लखनऊ समेत लखीमपुर- खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर समेत नेपाल से सटे कई जिलों में देर रात झटके महसूस किए गए, इन झटकों से राजधानी के कई इलाकों में डर लोग डर कर अपने घरों से बाहर आ गए, एक दुसरे से हाल सामाचार लेने के साथ ही भूकंप की भी पुष्टि करने लगे।
भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र के अनुसार लखनऊ से 139 किमी उत्तर- पूर्व में करीब 1 बजकर 12 मिनट पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आय़ा। भुकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी। जानकारी के अनुसार भुकंप का केंद्र उत्तरप्रदेश के लखनऊ के निकट बहराइच में बताया जा रहा है। इन झटकों से नेपाल समेत चीन औऱ भारत में उत्तरप्रदेश के कई जिलों में झटकें महसूस हुए, हालांकि इन झटकों से कोई हताहत नही हुईं है। First Updated : Saturday, 20 August 2022