खा गए सिर-पैर, बाहर आई आंत, खून से सना खेत...7 साल की मासूम को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला
Stray Dogs attack: राजस्थान के अलवर में एक दिल दहला देने वाली घटना में गुरुवार को एक खेत में आवारा कुत्तों ने सात साल की बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला. हादसा तब हुआ जब मासूम 5 अन्य बच्चों और अपने दादा के साथ खेत में गई थी. दादा बच्चों को खेत में ही रहने की हिदायत देकर बाजार चले गए. शाम को जब बच्चे घर लौट रहे थे, तो 6-7 आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया.
Stray Dogs attack: राजस्थान के अलवर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों ने सात साल की मासूम बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला. घटना खैरथल-तिजारा क्षेत्र के एक खेत की है, जिसने पूरे गांव को गम और गुस्से में डाल दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है.
इकराना नाम की बच्ची अपने दोस्तों और दादा के साथ खेत पर गई थी. दादा बाजार चले गए, और बच्चों को वहीं रहने को कहा. जब बच्चे शाम को घर लौट रहे थे, तभी कुत्तों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया.
खेत में कुत्तों का हमला
इकराना पर 6-7 आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. अन्य बच्चे किसी तरह भाग गए, लेकिन इकराना को कुत्तों ने घेर लिया. कुत्तों ने उसे सरसों के खेत में खींचकर नोंचना शुरू कर दिया. इस दौरान खेत में काम कर रहे लोगों ने चीखें सुनकर उसे बचाने की कोशिश की.
अस्पताल ले जाते वक्त भी पीछा
ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाकर इकराना को ट्रैक्टर ट्रॉली से सैटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि कुत्ते ट्रॉली के पीछे तक दौड़ते रहे.
कुत्तों ने किया शरीर को क्षत-विक्षत
इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार और ग्रामीणों के होश उड़ गए. कुत्तों ने बच्ची का सिर और पैर खा लिया था. आंते बाहर आ गई थीं और शरीर पर 40-50 जख्म थे. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के चेहरे, गर्दन और पेट समेत पूरे शरीर पर गहरे घाव थे.
ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि आवारा कुत्तों का आतंक लंबे समय से जारी है. नगर परिषद को कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है.