मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्तार अंसारी 10 दिन की रिमांड पर,ईडी ने किया था गिरफ्तार

मनी लांड्रिंग मामले में ED ने बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद के जिला जज की कोर्ट में पेश किया। ईडी ने अंसारी को कस्टड़ी रिमांड के लिए याचिका दायर की है। इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इलाहाबाद जिला न्यायाधीश की कोर्ट में 14 दिन कस्टड़ी रिमांड की मांग की है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को आज गिरफ्तार किया।इसके बाद उसे इलाहाबाद के जिला जज की कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने अंसारी की रिमांड हासिल करने के लिए याचिका दायर दाखिल की थी।इसके बाद कोर्ट ने अंसारी को 10 दिन की रिमांड पर सौंप दिया। इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। हालांकि जांच एजेंसी ने अंसारी की 14 दिन की रिमांग मांगी थी।

आपको बता दें कि अंसारी के पुत्र विधायक अब्बास अंसारी और साले शरजील को भी पुलिस गिरफ्तार कर रिमांड पर ले चुकी है। फिलहाल दोनों की रिमांड पूरी होने के बाद जेल भेजा जा चुका हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के एक मामले में माफिया से बने नेता मुख्तार अंसारी को बुधवार को गिरफ्तार किया है।

अंसारी अभी जेल में है उन्हें उत्तर प्रदेश के एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया हैं। अधिकारियों ने बताया कि पांच बार पूर्व विधायक अंसारी उत्तर प्रदेश के बांदा ने एक जेल में बंद है। ईड़ी ने इस मामले की पूछताछ की थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून की आपराधिक धराओं के तहत उन्हे हिरासत में लिया।

ये भी पढ़े.........

मुरादाबाद: कचहरी परिसर में भिड़े भाजपा के दो दिग्गज नेता,जमकर गाली-गलौच

calender
14 December 2022, 03:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो