प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने निलंबित IAS पूजा सिंघल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार को चार डीएमओ से पूछताछ की। इनमें चाईबासा के डीएमओ निशांत अभिषेक, सरायकेला-खरसावां के डीएमओ सन्नी कुमार, चतरा के डीएमओ गोपाल और खूंटी के डीएमओ शामिल हैं।
अवैध खनन मामले में चारों डीएमओ से आमने सामने बैठा कर पूछताछ की गयी। ईडी छापेमारी में जब्त दस्तावेज के आधार पर इन अधिकारियों से पूछताछ की। ईडी की टीम ने डीएमओ से कई सवाल किये इसमें जिले में कब से तैनात हैं। अवैध खनन को लेकर क्या कार्रवाई आपके स्तर से हुई। अवैध खनन को लेकर कितने मामले दर्ज किये गये। हालांकि, पूछताछ में डीएमओ जवाब नहीं दे पाये। ईडी को अबतक की पूछताछ में कई डीएमओ के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं। इससे पहले भी इन डीएमओ से ईडी ने पूछताछ की है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते छह मई को एक साथ आईएएस पूजा सिंघल के करीबियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 19.31 करोड़ रूपये सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस मामले में बीते 11 मई को ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था। यह छापेमारी मनरेगा घोटाला में हुई थी। जांच के दौरान मामला मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध माइनिंग तक पहुंच चुका है। मामले में लगातार ईडी पूछताछ और छापेमारी कर रही है। First Updated : Thursday, 02 June 2022