करोड़ों की ठगी मामले में ED ने LDA से मांगी जानकारी

जमीन देने के नाम पर करोड़ों रुपयों की ठगी करने के आरोपी सुशील अंसल के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) से जमीनों से संबंधित जानकारी मांगी है। एलडीए के सचिव पवन समेत तमाम अधिकारी

Janbhawana Times
Janbhawana Times

जमीन देने के नाम पर करोड़ों रुपयों की ठगी करने के आरोपी सुशील अंसल के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) से जमीनों से संबंधित जानकारी मांगी है। एलडीए के सचिव पवन समेत तमाम अधिकारी शनिवार को एलडीए की ओर से अंसल के मामले में जानकारी जुटाते पाए गए। ईडी को जानकारी देने के लिए उन जमीनों के दस्तावेजों को तलाशा गया, जिसमें अंसल ग्रुप ने लोगों से धोखाधड़ी की। अंसल ने लोगों को जमीन देने के वायदे तो किये, लेकिन वे करोड़ों रुपये लेने के बाद मुकर गये। एलडीए के अलावा ईडी ने यूपी रेरा से भी बिल्डिंग संबंधित जानकारी मांगी है।

यूपी रेरा के कार्यालय में भी जानकारी जुटाकर देने की तैयारी चल रही है। ईडी के सक्रिय भूमिका में आने के बाद अभी तक इस मामले में आरोपियों सुशील अंसल, उनके बेटे प्रणव अंसल, हरीश गुल्ला, प्रोजेक्ट हेड अरूण मिश्रा, अकाउंट हेड सुशील सिंह की मुसीबत बढ़ी है। गौरतलब है कि अंसल ग्रुप के विरूद्ध एक सौ पचास के करीब मुकदमे दर्ज हैं। इसमें लोगों को जमीन दिखाने से पहले नक्शा दिखाने और उसकी जांच कराने की बात कही जाती थी। नक्शा जांच के बाद जमीन दिखाकर रुपये ऐंठ लिये जाते थे। एलडीए के अधिकारी नक्शे वाले बिन्दु पर पड़ताल कर रहे हैं कि ये कैसे सम्भव होता था। ईडी को जांच रिपोर्ट सौंपने से पहले एलडीए इस बिन्दु पर भी गहनता से जानकारी जुटा रहा है।

calender
25 June 2022, 03:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो