उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक और गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी(Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि अब्बास अंसारी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ईडी कार्यालय में करीब 9 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें उनके पिता और परिवार के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पिछले महीने, ईडी ने मुख्तार अंसारी की 1.48 करोड़ रुपये (रजिस्ट्री मूल्य) की सात अचल संपत्तियां कुर्क की थीं। First Updated : Saturday, 05 November 2022