Chhattisgarh Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए इतने नक्सली
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र स्थित तोड़का इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए. इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के पास से कई स्वचलित हथियार बरामद हुए हैं. सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ यह एक महत्वपूर्ण सफलता है.

बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र स्थित तोड़का इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए. सूत्रों के अनुसार, मारे गए सभी नक्सलियों के शव सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिए हैं. इस मुठभेड़ में डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के जवान शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है और सुरक्षाबल पूरी तरह से ऑपरेशन में लगे हुए हैं.
हथियारों की बरामदगी
इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के पास से कई स्वचलित हथियार बरामद हुए हैं. सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ यह एक महत्वपूर्ण सफलता है, क्योंकि इससे उनकी साजिशों और गतिविधियों को भारी झटका लगा है.
गरियाबंद जिले में भी मुठभेड़ में सफलता
इससे पहले, गरियाबंद जिले में भी सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली थी. यहां कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 14 नक्सली मारे गए. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ के कोबरा यूनिट का एक जवान घायल हो गया था. मारे गए नक्सलियों के शव और उनके हथियार भी बरामद किए गए थे.
नक्सल विरोधी ऑपरेशन जारी
सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मुठभेड़ और ऑपरेशन जारी हैं. इन कार्रवाइयों से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का दबाव बढ़ रहा है और उनकी गतिविधियों में कमी आ रही है.