खंडवा में कुएं के अंदर संदिग्ध जहरीली गैस से आठ लोगों की मौत

मध्य प्रदेश: पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, तीन लोग कुएं की सफाई करने के लिए उसमें उतरे थे, जो डूबने लगे. उन्हें बचाने के लिए पांच अन्य लोग कुएं में गए, लेकिन दुर्भाग्यवश वे सभी भी अंदर फंस गए. जानकारी के मुताबिक, कुएं से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण इनकी मौत हुई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

खंडवा में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें एक कुएं के अंदर संदिग्ध जहरीली गैस के प्रभाव से आठ लोगों की जान चली गई. खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता और एसपी मनोज कुमार राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह हादसा छैगांव माखन क्षेत्र में हुआ, जहां गणगौर उत्सव के दौरान आठ लोग कुएं की सफाई करने के लिए उसमें उतरे थे. 

कुएं से बाहर निकाले गए शव

गुप्ता ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ये लोग गणगौर माता की मूर्तियों के विसर्जन के लिए गांव के जलाशय की सफाई करना चाहते थे. अधिकारियों ने यह बताया कि सभी आठ व्यक्तियों की मौत शायद कुएं से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण हुई. उनके शवों को कुएं से बाहर निकाल लिया गया. 

खंडवा के एसपी मनोज कुमार राय ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आठ लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है और उनके शव बरामद किए गए हैं. हम जितने शव देख रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा शव बाहर निकाले जा रहे हैं. एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय ग्रामीण सभी मिलकर इस बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं. हम शवों को जल्दी से जल्दी बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. 

कल होना था विसर्जन

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, गणगौर माता का विसर्जन कल (4 अप्रैल) को होना था. यह परंपरागत रूप से गांव के मध्य स्थित इस कुएं में किया जाता है. तीन लोग कुएं की सफाई करने के लिए अंदर गए थे, लेकिन वे डूबने लगे. उन्हें बचाने के लिए पांच अन्य लोग अंदर गए, लेकिन दुर्भाग्यवश वे भी अंदर फंस गए.

calender
03 April 2025, 09:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag