दिल्ली में बुजुर्ग दंपत्ति की पाइप और रॉड से हत्या: मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, वृद्धाश्रम में छिपा मिला आरोपी

दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के मुख्य आरोपी दीपक उर्फ पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पहले ही अटेंडेंट रवि को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसने लूट की साजिश रचने की बात कबूली थी. पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद दीपक सीसीटीवी में बैग लेकर जाते हुए दिखा है.

दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव इलाके में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतकों की पहचान मोहिंदर सिंह, जो रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते थे, और उनकी पत्नी दिलजीत कौर के रूप में हुई है. दोनों के शव घर में सड़ी-गली अवस्था में मिले थे. इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी दीपक उर्फ पंकज को द्वारका मोड़ के पास एक वृद्धाश्रम में छिपे हुए पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में पहले ही पुलिस ने 19 मार्च को रवि नाम के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ के दौरान हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूली. बुजुर्ग दंपत्ति का अटेंडेंट रवि ने ही दीपक को उनका केयरटेकर बनने की सिफारिश की थी, जिससे ये वारदात अंजाम दी गई.

कैसे रची गई हत्या की साजिश?

पुलिस जांच में सामने आया कि रवि को छुट्टी की जरूरत थी, इसलिए उसने दीपक को बुजुर्ग दंपत्ति के अटेंडेंट के रूप में नियुक्त करवाया. ये जानते हुए कि दंपत्ति ने उसे पहले कभी नहीं देखा था, उसने दीपक को उनकी देखभाल का काम दिलवा दिया. इस दौरान, उसने दीपक के साथ मिलकर घर में लूटपाट की योजना बनाई, क्योंकि उसे पता था कि तिजोरी कहां रखी है और उसमें कितनी नकदी और आभूषण हैं.

डीसीपी (नॉर्थवेस्ट) भीषम सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि रवि ने दीपक के साथ मिलकर लूट की साजिश रची, लेकिन पूछताछ में वो कह रहा है कि उसने हत्या करने को नहीं कहा था.

हत्या के बाद सीसीटीवी में क्या दिखा?

बुजुर्ग दंपत्ति के बेटे ने पुलिस को बताया कि उनके घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में दीपक एक बैग लेकर बाहर जाते हुए दिखाई दिया. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि वो बैग में क्या-क्या ले गया था. बेटे ने कहा कि हमने पुलिस को आरोपी की पूरी जानकारी दी है. फुटेज में वो सुबह के समय बैग लेकर जाते हुए देखा गया. अभी तक हमें ये नहीं पता कि उसने घर से क्या-क्या चुराया है.

ड्राइवर ने खोला राज

दिल्ली में हुए इस डबल मर्डर की सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि मृतकों के बच्चे पास में ही रहते थे, लेकिन उन्हें तीन दिनों तक अपने माता-पिता की मौत की भनक तक नहीं लगी. मृतक मोहिंदर सिंह के बेटे चरणप्रीत सिंह ने बताया कि हमारे ड्राइवर ने घर की बेल बजाई, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. जब मेरी पत्नी वहां पहुंची, तो उसने पिता को बिस्तर पर मृत पाया और मां का शव दूसरे कमरे में मिला.

हत्या के बाद पुलिस जांच में तेजी

पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है और पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी हत्या के बाद किन-किन जगहों पर छिपा रहा. फिलहाल, मुख्य साजिशकर्ता दीपक उर्फ पंकज को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके.

calender
23 March 2025, 01:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो