Election 2024: यूपी समाजवादी पार्टी उम्मीदवार आदित्य यादव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. राजनीति गलियारों मे वर्तमान समय में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे और पोते प्रज्वल रेवन्ना के वायरल सेकेस वीडियो के बाद अब आदित्य यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. दरअसल इस तस्वीरों के बारे में बताया जा रहा है कि ये सारी तस्वीरें पढ़ाई के समय की है. इसी बीच वायरल तस्वीरों पर आदित्य यादव ने अपनी बात रखी है.
सपा उम्मीदवार आदित्य यादव का बयान
आदित्य यादव का इन तस्वीरों पर कहना है कि " ये मेरी पुरानी और व्यक्तिगत कॉलेज के दिनों की तस्वीरें हैं. अगर वो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं तो वे निम्न स्तर पर जा रहे हैं. वो बहुत पुरानी फोटो हैं और बहुत पुरानी तस्वीरें हैं. ये मेरा व्यक्तिगत जीवन है और मैं समझता हूं कि ये इन तस्वीरों को आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ये लोगों को भ्रमित करने का प्रयास है और कुछ भी नहीं. व्यक्तिगत जीवन में कौन क्या करता है ये राजनीति का विषय नहीं होना चाहिए."
तस्वीरों पर हो रही सियासी लड़ाई
आदित्य यादव की वायरल तस्वीरों में वह अपनी महिला साथियों के साथ दिखाई दे रहे हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी सपा पार्टी पर हमला करने में पीछे नहीं हट रही है. आदित्य इन तस्वीरों को अपना व्यक्तिगत जीवन बताते हैं. दरअसल आदित्य यादव को यूपी की बदायूं सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का इल्जाम
जानकारी दें कि वर्तमान समय में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे और पोते प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स वीडियो का मामला बहुत तेजी से चल रहा है. उनके ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप है. वहीं सोशल मीडिया पर प्रज्वल रेवन्ना की तस्वीरें बहुत तेजी से वायरल हो रही है. जिसके बाद कई नोताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं आज यानी मंगलवार को केंद्र के गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. इतना ही नहीं प्रज्वल रेवन्ना पर सेक्स स्कैंडल के तहत मुकदमा भी दर्ज है. First Updated : Tuesday, 30 April 2024