हरियाणा में रोजगार की बहार, 5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
हरियाणा के गुरुग्राम में बन रही 'ग्लोबल सिटी परियोजना' से युवाओं के लिए लगभग 5 लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे. यह प्रोजेक्ट 1,000 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें आवासीय, वाणिज्यिक, शैक्षणिक और होटल जैसे क्षेत्र शामिल होंगे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा और इसका पहला चरण 2026 के अंत तक पूरा हो जाएगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बनने जा रही ग्लोबल सिटी परियोजना से युवाओं के लिए करीब 5 लाख नौकरियां पैदा होंगी.
शुक्रवार (11 अप्रैल) को सीएम सैनी ने गुरुग्राम में निवेशकों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. प्रोजेक्ट के पूरा होने पर इससे करीब 16 लाख लोगों को फायदा मिलेगा और 5 लाख रोजगार के मौके तैयार होंगे.
कैसा है ये प्रोजेक्ट?
- ग्लोबल सिटी परियोजना 1,000 एकड़ में फैली है.
- इसमें मिश्रित उपयोग वाली भूमि का प्लान है, यानी यहाँ
- रहने के लिए घर,
- व्यापार के लिए दुकानें,
- होटल और
- स्कूल-कॉलेज भी बनाए जाएंगे.
कब तक पूरा होगा?
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का पहला चरण साल 2026 के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा. पहले चरण में 587 एकड़ जमीन पर काम होगा और इस पर करीब 940 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
पानी की सुविधा भी होगी बेहतरीन
- शहर में पानी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा जलाशय भी बनाया जाएगा.
- यह जलाशय 18 एकड़ में फैला होगा.
- इसमें 35 करोड़ लीटर पानी संग्रहित किया जा सकेगा.
- यह जलाशय न सिर्फ पानी की जरूरत पूरी करेगा, बल्कि शहर की सुंदरता भी बढ़ाएगा.