बदायूं में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, 1 आरोपी गिरफ्तार दूसरा फरार

उत्तर प्रदेश के जनपद बदायू के कोतवाली सहसवान में पुलिस की गौ तस्करों में मुठभेंड़ का मामला सामने आय़ा है। जिसमें आपको बता दें कि गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है कोतवाली सहसवान पुलिस को मध्यरात्रि जब सूचना मिली कि

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

बदायूं। उत्तर प्रदेश के जनपद बदायू के कोतवाली सहसवान में पुलिस की गौ तस्करों में मुठभेंड़ का मामला सामने आय़ा है। जिसमें आपको बता दें कि गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है कोतवाली सहसवान पुलिस को मध्यरात्रि जब सूचना मिली कि सहसवान के टेढ़ा घाट पुल के करीब चकरोड पर दो गौ तस्कर एक गाय को काट रहे हैं सूचना पाकर कोतवाली इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह मैं फोर्स के मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख गौ तस्करों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। 

पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। घायल गौ तस्कर आलम को पुलिस ने सीएससी सहसवान में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज जारी है पुलिस की तहकीकात में दोनों गौ तस्करों पर पूर्व में भी गौ तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर की भी कार्यवाही हो चुकी है पुलिस ने घायल गौ तस्कर आलम से गाय काटने का सामान और एक तमंचा सहित 315 बोर के कारतूस भी बरामद की है।

बदायूं पुलिस ने बताया कि आज लगभग 11 बजे के आस पास SHO सहसवान को मुखबिर से जानकारी मिली की भवानी पुर गांव के एक जंगल पास दो अज्ञात व्यक्तयों द्वारा गोकंशी की घटाना को एक गाय को लाया गया है। इस संबध में SHO द्वारा तत्काल अपनी टीम में के द्रारा पहुंचा गया और घेराबंदी करने पर उनसे द्वारा पहले से ही पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस पर फायरिंग करने पर एक व्यक्ति आलम के पैर में गोली लग गई और वे भागने में असफल रहा और दूसरा व्यक्ति अधेरे का लाभ उठा के भाग गया। घायल व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस में आगे कहा कि इसकी आगे की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े................

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा- अखिलेश को रोजगार नहीं बेरोजगार युवा पसंद है

Topics

calender
14 January 2023, 12:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो