जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर में आतंकियों पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की हैं। पिछले कुछ घंटों मे जम्मू में दो एनकांउटर हुए हैं जिसमें पांच आतंकियों के मारे जाने की खबर हैं। साथ ही इस ऑपरेशन में दो भारतीय जवान भी शहीद हुए हैं और छह जवान घायल बताए जा रहे है।

जम्मू कश्मीर में आतंकियों पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की हैं। पिछले कुछ घंटों मे जम्मू में दो एनकांउटर हुए हैं जिसमें पांच आतंकियों के मारे जाने की खबर हैं। साथ ही इस ऑपरेशन में दो भारतीय जवान भी शहीद हुए हैं और छह जवान घायल बताए जा रहे है।

बता दें कि ताजा हमला जम्मू के चड्ढा कैंप के पास का हैं। यहां सुबह करीब चार बजे CISF की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इसके बाद CISF के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक ASI शहीद हो गया और दो गंभीर रूप से जख्मी हैं।

वहीं सुबह पांच बजे जम्मू के सुंजवां इलाके में मुठभेड़ हुई थी और इस एनकांउटर में सुरक्षाबल के एक जवान की मौत हो गई और चार जवानों के घायल होने की खबर हैं। इससे पहले गुरुवार शाम को बारामूला में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ था जिसमें लश्कर का टॉप कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया था।

जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों से आतंकी हमले बढ़ने लगे हैं जिसकी वजह से वहां पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ हैं। साथ ही घाटी में छिपे हुए आतंकियों की तलाश की जा रही हैं।

calender
22 April 2022, 12:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो