छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, जवानों ने 3 नक्सलियों को किया ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सलियों मारे गए. बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ चल रही है. अब तक जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. इस घटना ने इलाके में हलचल मचा दी है. यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के मद्देड क्षेत्र के बन्देपारा और कोरणजेड के घने जंगलों में हो रही है. इलाके में सुबह से ही गोलीबारी जारी है. जवानों ने नक्सलियों से सर्च ऑपरेशन के दौरान ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए हैं. 

डीवीसीएम स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की आशंका

सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में डीवीसीएम (डिविजनल कमेटी मेंबर) स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है. बता दें कि
जवानों को नक्सलियों की एक बड़ी टीम की मौजूदगी की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया. 
भोपालपटनम के मद्देड इलाके में जवान मोर्चा संभाले हुए हैं.

सुरक्षा बलों का प्रभावी ऑपरेशन

सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में जवान पूरी बहादुरी से मुकाबला कर रहे हैं. लगातार गोलीबारी की आवाज से आसपास के इलाकों में डर का माहौल बना हुआ है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का बीजापुर जिला नक्सली गतिविधियों के लिए पहले से संवेदनशील रहा है. सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है. मुठभेड़ जारी है, और सुरक्षाबलों का कहना है कि ऑपरेशन तब तक चलेगा, जब तक इलाके को पूरी तरह सुरक्षित नहीं कर लिया जाता.

calender
12 January 2025, 02:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो