प्यार के दुश्मन! प्रेमी जोड़े को खंभे से बांधकर दी तालिबानी सजा, चीखते-चिल्लाते रहे दोनों, तमाशबीन बने रहे लोग

बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान करने वाली खबर मिली है, जहां ग्रामीणों ने कानून को दरकिनार करके हुए प्रेमी जोड़े को खुद ही सजा दे डाली. उन्हें गांव के चौराहे पर खंभे से बांधकर पीटा और इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बायरल कर दी।

calender

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी जोड़े को तालिबानी अंदाज में गांव के एक चौराहे पर बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया है.इतना ही नहीं उनके कपड़े भी उतारे दिए गए. पूरा गांव तमाशबीन बन खड़ा रहा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. 

पिटाई का वीडियो वायरल

मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र का है. जहां प्रेमी जोड़े की खंभे से बांधकर पिटाई की गई है. वायरल वीडियो में दिख रहा युवक सकरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है तो युवती समस्तीपुर जिले के पूसा की रहने वाली बताई जा रही है. वायरल वीडियो की जेबीटी नहीं करता है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक और युवती जिन्हें प्रेमी युगल बताया जा रहा है,  प्रेमी जोड़े को नंगा कर खंभे में बांध कर पिटाई की जा रही है. 

युवती खंभे में बंधी हुई है और वह चीख रही है. उसके साथ ही पुरुष को खंभे से बांधा गया है. वहां खड़े लोग तमाशाबीन बने हुए हैं. युवती रोती रही लेकिन किसी ने भी उसकी एक नहीं सुनी. इस पूरी घटना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

प्रेमी जोड़े की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ग्रामीण एसपी विधा सागर ने बताया कि पिटाई का वीडियो सामने आया है. पिटाई का वीडियो कुछ लोगो ने उनके वॉट्सएप पर भी भेजा है.उन्होंने कहा कि पीड़ित युवक सकरा थाना क्षेत्र का है. युवती समस्तीपुर की है. वीडियो किस जगह का है? यह अभी पता किया जा रहा है। इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए.  First Updated : Monday, 23 December 2024