यूपी में 7 टोल प्लाजा की एंट्री होगी फ्री, यात्रियों को मिलेगी राहत

UP: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द एंट्री के 7 टोल प्लाजा को फ्री कर देगी. यह 7 टोल बूथ अलग-अलग जिलों में मौजूद हैं, जिन पर हर रोज कई हजार लोग गुजरते हैं.

calender

UP: अगर आप अपनी गाड़ी से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. अक्सर शहरों के बीच यात्रा करते समय आपको टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ता है, जहां आपको एंट्री फीस देनी होती है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यूपी की योगी सरकार ने 7 टोल प्लाजा को फ्री करने का फैसला लिया है, यानी इन टोलों से गुजरने के लिए अब आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा.

यह फैसला यूपी सरकार ने प्रयागराज में जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर लिया है. महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले सभी टोल बूथ पर अब कोई टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा. इस फैसले से लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी. एनएचएआई ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार के महाकुंभ में करोड़ों लोग आने का अनुमान है, और टोल फ्री होने से उन्हें काफी सहूलियत होगी.

यूपी के 7 टोल प्लाजा पर टोल फ्री

महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा, और इस दौरान यूपी के 7 टोल प्लाजा पर टोल फ्री रहेगा. यह सुविधा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लागू रहेगी. इन तारीखों के बीच यदि आप प्रयागराज की तरफ यात्रा करेंगे, तो आपको टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

यहां के टोल प्लाजा जो फ्री होंगे, वे हैं:

हंडिया टोल प्लाजा (वाराणसी मार्ग)
अंधियारी टोल प्लाजा (लखनऊ मार्ग)
उमापुर टोल प्लाजा (चित्रकूट मार्ग)
गन्ने टोल प्लाजा (रीवा मार्ग)
मुंगेरी टोल प्लाजा (मिर्जापुर मार्ग)
मऊआइमा टोल प्लाजा (अयोध्या मार्ग)

यह सुविधा केवल पर्सनल वाहनों के लिए होगी. यदि कोई व्यावसायिक वाहन जैसे ट्रक या मालवाहन इस रास्ते से गुजरेंगे, तो उनसे टोल लिया जाएगा. First Updated : Monday, 16 December 2024