Etah Double Murder: प्रेम-प्रसंग मे प्रेमी ने पिता व बेटी की पीट- पीटकर हत्या, मां की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के एटा में में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, डबल मर्डर इलाके से हड़कंप मच गया, आपको बता दें कि पिता-पुत्री की हत्या से हर कोई हैरान है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, डबल मर्डर इलाके से हड़कंप मच गया, आपको बता दें कि पिता-पुत्री की हत्या से हर कोई हैरान है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुडा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही आस- पास के महौल में अफरा तफरी का मच गया। पुलिस को जानकारी मिलते ही कई अधिकारी पंहुचे, एफआईआऱ दर्ज कर जांच शुरू हो गई है।
थाना जसरथपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम नगला बलू में गांव के ही एक युवक द्वारा एक 50 वर्षीय व्यक्ति तथा उसकी 18 वर्षीय पुत्री की हत्या कर दिए जाने पर आरोपी युवक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, इस संबंध में एसएसपी एटा द्वारा दी गई बाइट।@Uppolice pic.twitter.com/6HAOtncPg4
— Etah Police (@Etahpolice) October 7, 2022
यह मामला एटा के जसरथपुर के गांव नगला बलू में एक निडर ने दोहरी हत्या की वरदात को अंजाम दिया. आपको बता दें कि आरोपी ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर धारदार हाथियार से हमला किया, सिर मे लौहे का बेलचा मारकर 18 वर्षीय लड़की व उसके पिता की हत्या की। गाँव के ही पुनीत उर्फ़ नन्हे ने लोहे के बेलचा से की हत्या। मृतक की पत्नी पर भी किया लोहे के रॉड से वार जिसमें महिला की हालत गंभीर है। महिला को एटा मेडिकल से आगरा के लिए रैफर कर दिया गया है।


