एटा: गैंग्स्टर पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह और उनके भाई की करोड़ो की संपत्ति हुई जब्त

उत्तरप्रदेश के एटा जिले के सपा नेता और अलीग़ढ़ के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह के विऱूध्द अंकित अग्रवाल ने अचल संपत्ति सहित कस्बा जैथरा आर.एस मैरिज होम की ढ़ोल बजाकर की

Janbhawana Times
Janbhawana Times

उत्तरप्रदेश के एटा जिले के सपा नेता और अलीग़ढ़ के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह के विऱूध्द  अंकित अग्रवाल ने अचल संपत्ति सहित कस्बा जैथरा आर.एस मैरिज होम की ढ़ोल बजाकर की गई कुर्की। पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव पर गैंग्स्टर एक्ट के तहत एटा कोतवाली नगर में पुलिस प्रशाशन ने कराया था मुक़दम्मा दर्ज। पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव लगभग 10 दिन पूर्व में जा चुके है जेल, इनके भाई पूर्व  जिला पंचायत अध्य्क्ष जुगेंद्र सिंह यादव अभी फरार चल रहे है।

दोनों भाइयों के नाम गैगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज और आपको बता दे कि 10 जून को पूर्व विधायक जेल भेजे जा चुके है, जबकि पूर्व जिलाधिकारी  अध्यक्ष कि गिरफ्तारी नही हो जा सकी। जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिश के ऱिपोर्ट के अनुसार कार्इवाई  की जा रही है, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 81 और पूर्व विधायक के खिलाफ 78 मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त रामेश्वर सिंह यादव पुत्र लालाराम यादव निवासी ग्राम अमृतपुर रघुपुर थाना जसरथपुर एटा हाल पता मोहल्ला प्रेम नगर थाना कोतवाली नगर एटा की अचल संपत्ति स्थित कस्बा जैथरा आरएस मैरिज होम व आवास निकट शहीद गेट कस्बा जैथरा की तहसीलदार श्री विक्रम सिंह चाहर स्थानीय लेखपाल व पुलिस प्रशासन को साथ लेकर जमीन कुर्क करने की कार्यवाही की गई है।

calender
24 June 2022, 08:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो